National Desk- छत्तीसगढ़ में 700 जवानों को घेरकर नक्सलियों ने किया हमला, 22 जवान शहीद
city life haryanaApril 04, 2021
0
The death toll in the
Bijapur Naxal encounter rose to 22 on Sunday, with another 22 security
personnel still reported missing. The encounter broke out on Saturday, in which
several jawans were injured and were taken to the hospital for treatment.
According to the details, a search operation for those missing is underway.
Meanwhile, Union Home
Minister Amit Shah on Sunday spoke to Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh
Baghel over the phone and had a detailed discussion on the gunfight with the
Maoists in Bijapur.
City
Life Haryana।नेशनल डेक्स: छत्तीसगढ़ के
बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबल ने जवानों की तलाश में आज सुबह
सर्च अभियान शुरू किया है। बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित
शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने नक्सली हमलें में जवानों के शहीद होने पर शोक जताया है। पीएम मोदी
ने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। ट्वीट कर पीएम मोदी ने लिखा, मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है। वीर
शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की
कामना है।
सुरक्षाबलों को
जोनागुड़ा की पहाड़ियों पर नक्सलियों के डेरा जमाने की सूचना मिली थी।छत्तीसगढ़ के
नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी पाल ने बताया शुक्रवार की रात
बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल
विरोधी अभियान के तहत दो हजार जवानों को रवाना किया गया था। लेकिन शनिवार को
नक्सलियों ने 700 जवानों को तर्रेम
इलाके में जोनागुड़ा पहाड़ियों के पास घेरकर तीन ओर से फायरिंग की थी। तीन घंटे चली
मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर हो
गए। पांच जवान शहीद हो और 21 जवान अभी भी
लापता हैं। वहीं 31 से अधिक घायल
जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।