पुराना
हमीदा में सट्टा खाई करते रंगे हाथों गिरफ्तार
शिव नगर
कैंप में सट्टा खाई करते रंगे हाथों गिरफ्तार
जोगिंदर
नगर में सट्टा खाई करते रंगे हाथ गिरफ्तार
थाना शहर
प्रबंधक सुखबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पुराना हमीदा में सट्टे की खाईवाली कर
रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई सतपाल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया
गया। टीम ने मौका पर जाकर आरोपी रोहित उर्फ
दीपक पुत्र ताराचंद वासी पुराना हमीदा को सट्टा खाई वाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार
किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 570/- रुपए बरामद
हुए। थाना शहर के ही मुख्य सिपाही तेजवीर ने आजाद नगर मुंडा माजरा चौक से आरोपी
गगन पुत्र चंद्रप्रकाश वसीम मधु कॉलोनी चिट्टा मंदिर रोड को सट्टा खाई वाली करते
रंगे हाथों गिरफ्तार किया आरोपी से कुल 1.530/- बरामद किए।
आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में जुआ अधिनियम के तहत
मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
इसी प्रकार
थाना गांधीनगर पुलिस के एएसआई बिरेंद्र कुमार ने कांसा पुर रोड से आरोपी रंजीत
पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिव नगर कैंप को सट्टा की खाईवाली करते रंगे हाथों गिरफ्तार
किया। आरोपी से तलाशी के दौरान 1,870/- रुपए बरामद किए। थाना गांधीनगर के ही मुख्य सिपाही
सुरेंद्र कुमार ने मेन बाजार कैंप से आरोपी जबीर पुत्र मोहम्मद अख्तर वासी जोगिंदर
नगर को सट्टा की खाई वाली करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2,140/ रुपए बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ थाना
गांधीनगर में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।