डीएवी गल्र्स
कॉलेज में स्मृति सप्ताह के तहत हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
City
Life Haryana।यमुनानगर: डीएवी गल्र्स कॉलेज महात्मा हंसराज व पंडित
गुरुदत्त विद्यार्थी के मनाए जा रहे स्मृति सप्ताह के जनसंचार विभाग की ओर से ऑन
लाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग की 28 छात्राओं ने भाग
लिया।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आभा खेतरपाल व जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार ने
संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभाग की प्राध्यापिका सुखजीत कौर व
अंकि लोहाट ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीए
मॉस कम्यूनिकेशन अंतिम वर्ष की रितू ने पहला,
बीए मॉस कम्यूनिकेशन द्वितीय वर्ष की शिवी
राणा व बीए मॉस कम्यूनिकेशन अंतिम वर्ष की विधि शर्मा ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा
बीए मॉस कम्यूनिकेश द्वितीय वर्ष की शीर्षा ने तीसरा स्थान अर्जित किया।
विजेता
प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान
छात्राओं से महात्मा हंसराज व पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी के जीवन पर आधारित प्रश्न
पूछे गए, जिनका उन्होंने बड़ी सहजता से उत्तर दिया। इससे पूर्व विद्यार्थियों को दोनों
महान हस्तियों पर आधारित ऑडियो उपलब्ध करवाई गई। ताकि उन्हें महात्मा हंसराज व
पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकें। ऑडियो को
हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. विश्वप्रभा द्वारा तैयार किया गया।
डॉ. खेतरपाल ने
कहा कि महात्मा हंसराज व पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी ने शिक्षा के प्रचार प्रसार
में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि महात्मा हंसराज की बचपन से ही
कुशाग्रबुद्धि के स्वामी और मानवता की सेवा को समर्पित थे। उन्होंने आजीवन
निस्वार्थ भाव से बिना वेतन लिए संस्था की सेवा की। उन्होंने कहा कि आज डीएवी
संस्थाएं पूरे भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा
प्रदान कर समाज सेवा में अग्रणी योगदान दे रही है। उन्होने छात्राओं को महात्मा
हंसराज व पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी।
खबरें और भी हैं...