Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- हरियाणा की 7 जिलों की पंचायतों को जिला, खंड व ग्राम पंचायत स्तर के पुरस्कारों से भी प्रधानमंत्री ने नवाजा

Prime Minister, Sh. Narendra Modi distributing e-property cards to the house owners of 1308 villages of Haryana during an event held on the occasion of National Panchayati Raj Day through video conferencing from New Delhi. Haryana CM, Sh.Manohar Lal and Deputy CM, Sh. Dushyant Chautala joined the programme from Chandigarh.
 
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश में सबसे पहले करनाल जिला के सिरसी गांव से गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2020 से लाल डोरा मुक्त गांवयोजना की शुरूआत की थी
- पिछले वर्ष 24 अप्रैल पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर स्वामित्व योजना की शुरूआत की थी, आज से पूरे देश में लागू की
- हरियाणा की 7 जिलों की पंचायतों को जिला, खंड व ग्राम पंचायत स्तर के पुरस्कारों से भी प्रधानमंत्री ने नवाजा
- अंबाला जिला को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायती सशक्तिकरण पुरस्कार
- ‘नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कारमिला जींद जिला की बधाना ग्राम पंचायत को
- ‘ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कारसे नवाजा गुरुग्राम जिला की मिर्जापुर पंचायत को



City Life Haryanaचंडीगढ:  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर नई दिल्ली से हरियाणा के 1308 गांवों के लोगों को उनकी संपत्तियों के मालिकाना हक के प्रोपर्टी-कार्ड देने का शुभांरभ किया। इसके अलावा, 7 जिलों की पंचायतों को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से भी प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में चंडीगढ़ से वर्चुअली हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी जुड़े।

वर्चुअली तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की 313 पंचायतों को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों तथा 7 राज्यों की 5002 पंचायतों को 4 लाख 9 हजार प्रोपर्टी-कार्ड डिजीटली वितरित करने की शुरूआत की। इनमें हरियाणा के 1308 गांवों के 1,76,579 लोगों को उनके मालिकाना हक के रूप में प्रोपर्टी-कार्ड दिया जाना प्रस्तावित है।


विशेष बात यह है कि प्रधानमंत्री ने आज जिन पंचायतों को प्रोपर्टी कार्ड देने की शुरूआत की है उनमें हरियाणा की भागीदारी 26 प्रतिशत रही जबकि देश में जिन लोगों को ये प्रोपर्टी कार्ड दिए जाने की पहल की गई है उनमें हरियाणा के लाभपात्रों की 43 प्रतिशत संख्या है जो कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर राज्य में 26 जनवरी 2020 से करनाल जिला के सिरसी गांव से लाल डोरा मुक्त गांवयोजना की शुरूआत देश में सबसे पहले की गई थी। इस योजना के तहत ग्रामीणों को उनकी संपत्तियों के प्रोपर्टी-कार्ड दिए गए।

प्रधानमंत्री द्वारा इस स्वामित्व योजना के पूरे देश में लांच करने के अवसर पर कोविड-19 को देखते हरियाणा में सभी जिलों के उपायुक्तों ने आज 5-5 लाभपात्रों को उनके प्रोपर्टी-कार्ड देकर सांकेतिक शुरूआत भी की।


प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के अंबाला जिला को वर्ष 2019-20 के लिए दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कारसे सम्मानित किया। इसी प्रकार, गुरूग्राम जिला के पटौदी खंड, कैथल जिला के सीवन खंड तथा रोहतक जिला के गांव काहनौर की पंचायत, सोनीपत जिला के गांव शामड़ी लोहचब तथा फरीदाबाद जिला के नरयाला गांव की पंचायत को भी दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कारसे नवाजा गया। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कारजींद जिला की बधाना ग्राम पंचायत को मिला। अग्रिम रूप से ग्राम विकास की योजना तैयार करने के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कारसे गुरूग्राम जिला की मिर्जापुर पंचायत को पुरस्कृत किया गया, जबकि बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरस्कार-2021’ से रोहतक जिला की काहनौर पंचायत को सम्मानित किया गया। केंद्रीय पंचायतीराज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव डी.एस ढ़ेसी, प्रधान सचिव वी.उमाशंकर, वित्तायुक्त एवं राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल व उपप्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, पंचायत विकास विभाग के निदेशक आर.सी बिढ़ान, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव सुश्री आमना तसनीम भी उपस्थित थे।

 खबरें और भी हैं... 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads