- व्यक्तिगत रूप से अस्पतालों का करेंगे दौरा
- रोजाना सायं 6 बजे देनी होगी रिपोर्ट
- जिला मैजिस्ट्रेट कैप्टन मनोज कुमार ने
जारी किये आदेश
आदेशों में जिला मैजिस्टे्रट ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों के
दौरान जिला में महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उनके संज्ञान में आया है कि
ऑक्सीजन की आपूर्ति व रेमदेसीविर वैक्सीन की कमी बनी हुई है। इसी के मद्देनजर
एचसीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आदेशों के अनुसार प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व बुधवार
को रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार की ड्यूटी रहेगी। इसी प्रकार प्रत्येक वीरवार व
शनिवार को महम की एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत की ड्यूटी रहेगी, जबकि प्रत्येक
शुक्रवार व रविवार को सांपला के एसडीएम श्वेता सुहाग की ड्यूटी रहेगी। आदेशों में
कहा गया है कि उपरोक्त तीनों अधिकारी व्यक्तिगत रूप से सरकारी व निजी अस्पतालों का
दौरा करेंगे। इन अधिकारियों द्वारा ऑक्सीजन व रेमडेसीविर की सप्लाई व स्टॉक की
जानकारी ली जाएगी और रोजाना 6 बजे इस संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
अस्पताल की कुल क्षमता, दाखिल मरीजों की संख्या, उपलब्ध बिस्तरों की संख्या, मरीज वाले बिस्तरों की संख्या, रेमडेसीविर की चेकिंग व इसका वितरण, कालाबाजारी को रोकने के आदेशों का प्रवर्तन तथा निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 50 प्रतिशत बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में भी उपरोक्त अधिकारियों को रिपोर्ट देने को कहा गया है।
उपरोक्त अधिकारियों के सहयोग के लिए
जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक, उप श्रम आयुक्त, सहायक श्रम आयुक्त व सीनियर डीसीओ की ड्यूटी लगाई गई है। इन
आदेशों की अवहेलना को गंभीरता से लिया जाएगा और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 52 से 60 तक दिए गए
प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।