रादौर पुलिस ने आरोपित राहुल वर्मा के खिलाफ धारा 406, 420 व 506 के तहत मामला दर्ज
कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में महिन्द्र कुमार ने बताया कि वह अपने
बेटे को विदेश भेजना चाहता था। उसके एक परिचित ने उसे बताया कि रादौर में एंजल
ग्रुप ऑफ एजूकेशन चलाने वाला राहुल वर्मा विदेश भेजने व नौकरी लगवाने का कार्य
करता है। जिसको लेकर वह राहुल वर्मा से मिले और अपने बेटे अक्षय को विदेश भेजने की
इच्छा जाहिर की। जिस पर राहुल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उसे विदेश भिजवा देगा
जिस पर 5 लाख रूपएं खर्च होगें। जिसमें से आधे पैसे उसे पहले देने होगें।
उसके आश्वासन पर उन्होंने 2 लाख 60 हजार रूपएं उसे दे
दिएं। गांरटी के तौर पर राहुल ने दो चैक इतनी ही पेमेंट के उन्हें दिएं।
कुछ दिनों
बाद जब वह उससे मिले और विदेश का कार्य करवाने की बात कही तो राहुल ने उन्हें
आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका काम हो जाएंगा वह बस अपनी तैयारी रखे। लेकिन लंबे
समय तक जब उसका कार्य नहीं हुआ तो उन्होंने उसके द्वारा दिएं गए चैक को बैंक में
लगा दिया लेकिन चैक भी बाऊंस हो गएं। जब वह राहुल से दोबारा मिले तो राहुल ने
उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।