संस्था तीसरी से आठवीं तक पढऩे वाले गरीब बच्चों को कर्सिव राईटिंग का फ्री कोर्स करवाएगी
संस्था के प्रधान
संदीप नैन ने मुख्यमंत्री को बताया कि संस्था तीसरी से आठवीं तक पढऩे वाले गरीब
बच्चों को कर्सिव राईटिंग का फ्री कोर्स करवाएगी, इसके लिए बच्चे सेक्टर-16 स्थित पोलिक्लीनिक
के सामने गली नम्बर 8 शाम नगर में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि हमारी
संस्था चिडिय़ा और जल को बचाने के लिए निरतंर प्रयासरत है, इसके लिए संस्था
ने करनाल की विभिन्न कालोनियों में लकड़ी के घोसलों की व्यवस्था की है, जिसके फलस्वरूप
हजारों चिडिय़ा करनाल की प्रकृति में चह चहाने लगी है।