राज्यपाल ने धनपत सिंह को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पद की निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मानदंडों व उपायों की पूरी पालना की गई।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के सामाजिक
न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री ओम प्रकाश यादव, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह गंगवा, मुख्य सचिव विजय
वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के
अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अग्रवाल, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस
महानिदेशक (सी.आई.डी.) आलोक मित्तल, श्रम आयुक्त पंकज अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, चिकित्सा शिक्षा
विभाग के निदेशक डा0 शालीन, राज्य निर्वाचन आयोग के निवर्तमान आयुक्त डा0 दिलीप सिंह सहित धनपत
सिंह के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।