Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- प्रदेश में 42 हजार कोरोना संक्रमित, 30 हजार होम आइसोलेशन में

 Haryana Health Minister, Anil Vij Said On Tuesday That At Present There Are About 42,000 Active Covid-19 Cases In The State, Out Of Which About 30,000 Are In Home Isolation And 12,000 Patients Are Undergoing Treatment In Hospitals Where All Patients Are Getting Treated With Special Care.

                                                  BY: Rahul Sahajwani


City Life Haryanaचंडीगढ:  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में इस समय करीब 42 हजार कोरोना संक्रमित मामले हैं, जिनमें से करीब 30 हजार होम आईसोलेशन में है। विज ने कहा कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों पूरी देखभाल की जा रही है।

इनकी देखभाल के लिए किट तैयार की जा रही हैं, जिसमें कोरोना के उपचार हेतु दवाइयां, प्लस आक्सीमीटर, कोरोना से बचाव संबंधी साहित्य व अन्य आवश्यक साम्रगी शामिल होगी। इन किटस सहित चिकित्सकों की टीमें दो दिन में एक बार घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की जांच एवं उपचार करेंगी।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना की रोकथाम और इलाज पर काम कर रही है। इन दोनों पर स्वास्थ्य विभाग को पूरा ध्यान केंद्रीत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा मरीज हैं वहां पर विशेष सावधानी बरती जा रही है। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित कुल मरीजों में से 12 हजार मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। इन मरीजों का अस्पतालों में पूरी तरह से उपचार किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं... 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads