Chandigarh- माता मनसा देवी व माता शीतला देवी मंदिरों को श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिये खुले रहेगें
city life haryanaApril 20, 2021
0
BIG BREAKING
Shri Mata Mansa Devi and Shri Mata Sheetla Devi
City
Life Haryana।चंडीगढ:हरियाणासरकार ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत श्री माता
मनसा देवी मन्दिर, पंचकूलातथा
श्री माता शीतला देवी मन्दिर, गुरुग्राम को बंद रखने के आदेश बारेविचारोपरांत अब इन दोनों मंदिरों को
श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिये खुलारखे जाने का निर्णय लिया है।
सभी श्रद्धालुओं
से विनम्र अनुरोध है कि वेसरकार द्वारा जारी मानकों एवं दिशा-निर्देशों
का पालन करते हुये ही दर्शनकरें। सभी श्रद्धालु दो गज की दूरी बनाये रखे
एवं मास्क आवश्यक पहनें । एकसरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी
देते हुए बताया कि मंदिरों मेंकोरोना महामारी के रोकथाम हेतू सरकार द्वारा
समय-समय पर जारी किए गयेदिशा-निर्देशों एवं मानक प्रक्रियाओं का पालन
सुनिश्चित किया जायेगा।