जिला के विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 34 बोतल बरामद
REPORT BY : RANSINGH CHAUHAN
CITY LIFE HARYANA | ,यमुनानगर : पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना प्रबंधकों चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिट को अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हें निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 34 बोतल पकड़ने में सफलता हासिल की है।
थाना शहर यमुनानगर से आरोपी मोती लाल पुत्र मुद्रिका राम वासी शिवपुरी कॉलोनी के कब्जे से 14 बोतल अवैध शराब बरामद की है।आरोपी के खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। थाना फरकपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर विष्णु नगर गुरुद्वारा के नजदीक से आरोपी राम सिंह पुत्र छोटा सिंह वासी पृथ्वी नगर कोअवैध शराब की 6 बोतल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ थाना फर्कपुर में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। थाना छछरौली पुलिस ने गांव ललहाड़ी खुर्द से आरोपी जसपाल पुत्र किसनाराम वासी ललहाड़ी खुर्द को अवैध शराब की 14 बोतल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी के खिलाफ थाना छछरौली में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।