बीजेपी के कुरुक्षेत्र
सांसद नयाब सैनी को काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया और गाड़ी पर हमला कर दिया
City
Life Haryana।शाहबाद: केंद्र
के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले 4 महीने से प्रदर्शन
कर रहे हैं। किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वे मांग को
लेकर अड़े हुए हैं। वहीं सरकार इसे किसानों के लिए हितकारी बता रही है।
तीनों कृषि कानून
को वापस करने के लिए सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का दौर जारी है, जिसके कारण
भाजपा-जेजेपी नेताओं का किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी
किसानों के द्वारा बीजेपी के कुरुक्षेत्र सांसद नयाब सैनी को काले झंडे दिखाकर
विरोध किया गया और गाड़ी पर हमला कर दिया गया। किसानों के द्वारा सांसद नायब सैनी
के गाड़ी के आगे काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ जम कर नारे बाजी की गई, जिसकी वजह से
शाहबाद में तनाव का माहौल बन गया। मौके पर भारी बल के साथ पुलिस पहुंची।
बता दें कि किसान
शाहबाद में जेजेपी विधायक रामकरण काला के आवास पर धरने पर बैठे थे। कुरुक्षेत्र
सांसद नायब सैनी शाहबाद के माजरी मोहल्ले में भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे थे।
वे अंदर बैठकर चाय पी रहे थे। जैसे ही इसकी जानकारी किसानों को मिली किसानों ने
विधायक के आवास से उठकर संसद का घेराव कर किया। जब सांसद ने गाड़ी निकालने का
प्रयास किया, तो किसानों ने गाड़ी को भी घेर लिया।
किसी ने पत्थर
मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया, किसानों ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन तीनों कृषि
सुधार कानूनों का विरोध कर रही है। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के
प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी का गृह क्षेत्र शाहबाद है। किसानों द्वारा पिछले कई दिनों
से विधायक रामकरण काला के आवास पर धरना दिया जा रहा था। भारतीय किसान यूनियन के
प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पहले भी कई बार भाजपा-जेजेपी नेताओं को लोगों के
रोष को देखते हुए कार्यक्रम से दूरी बनाएं रखने की सलाह दे चुके हैं।