नगर निगम की कार्यवाई से संतुष्ट नही
निगम के अधिकारी बात भी नही सुनते
निगम की टीम अतिक्रमण के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चला रही थी
एक दम से ही कई कर्मचारी दुकान में घुस कर सामान उठाने लगते
फिलहाल अभी यह मामला शांत नही हुआ
BY: Rahul Sahajwani
City
Life Haryana।यमुनानगर: आज उस वक्त हंगामा हुआ जब निगम की टीम बाजार
में अतिक्रमण हटाने पहुंची। दुकानदारों ने निगम की कार्यवाही का विरोध करते हुए
अपनी दुकानों को बंद कर दिया और सड़कों पर उतर कर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इतना ही नही व्यापारियों ने रेलवे स्टेशन रोड को भी जाम कर दिया।
दुकानों को बंद
कर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते यह वो दुकानदार है जो नगर निगम की कार्यवाई से
संतुष्ट नही है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर रेलवे स्टेशन रोड को जाम कर
दिया। दरहसल आज नगर निगम की टीम जिले में अतिक्रमण के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चला रही
थी। जब निगम की टीम रेलवे स्टेशन रोड पर पहुंची और दुकानदारों द्वारा किये गए
अतिक्रमण को हटाने लगी तो निगम अधिकारी और दुकानदारों में हंगामा हो गया।
वही, दुकानदारों
का आरोप है की बिना किसी नोटिस या मुनियादी के निगम इस तरह की कार्यवाही करता है। दुकानदारों
ने आरोप लगाया कि एक दम से ही कई कर्मचारी दुकान में घुस कर सामान उठाने लगते है।
जिस कारण पता भी नही चल पाता कि कर्मचारी क्या उठा रहे है ओर ना ही कोई रिकॉर्ड
रखा जाता है। व्यापारी ने बताया कि निगम के अधिकारी बात भी नही सुनते। जिसके चलते
आज रोड जाम किया गया है और दुकानों को बंद किया है। जब तक हमारा सामान हमे वापिस
नही दिया जाता तब तक ऐसे ही बाजार बंद रहेगा। दुकानदार मनदीप
कोहली का कहना है कि निगम की इस कार्यवाही से दुकानदारों में काफी रोष है। गर्मी
का सीजन शुरू हो गया है और पंखे कूलर अगर हम बाहर ही नहीं रखेंगे तो ग्राहक को पता
कि नहीं चलता कि दुकानदार यह सब समान बेचते भी है। अगर दुकान के अंदर हम समान रखेंगे
तो ग्राहक को कहां बिठाएंगे। वही दुकानदार ने
कहा कि इससे पहले प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया था की अगर किसी दुकानदार का
समान दुकान से बाहर पाया जाता है। तो उस दुकानदार की फोटो खींच उसका चालान किया
जाएगा लेकिन निगम की टीम सीधा दुकान के बाहर पड़े सामान को उठाकर ले जाती है जिससे
हमें हमारे सामान का कोई रिकॉर्ड भी नहीं प्राप्त होता और सामान खराब होने का भी
नुकसान उठाना पड़ता है।
हंगामे की सूचना
मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुकानदारों को समझने में लग गयी। वही थाना प्रभारी सुखबीर
ने बताया कि निगम की टीम अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही कर रही थी तो कुछ दुकानदारों
ने इसका विरोध किया और रोड पर जाम लगा दिया। दुकानदारो से बातचीत की जा रही है और
उनको समझाया जा रहा है।
आपको बता दें कि फिलहाल
अभी यह मामला शांत नही हुआ। देखना होगा की इस मामले में क्या निकल कर आता है लेकिन
निगम की कार्यवाही ओर दुकानदारो द्वारा लगाए गए जाम का सामना आम जनता को करना पड़ा
जो कई घंटे जाम में फसे रहे।