Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- गांव बरहेड़ी में मूर्ति स्थल पर निगरानी के लिए प्रशासन ने लगवाए सीसीटीवी कैमरे

बरहेड़ी गांव में भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति खंडित किएं जाने के मामले को लेकर कई संगठनो के लोग गांव बरहेड़ी में मूर्ति स्थल पर एकत्रित हुऐ थे


City Life Haryanaरादौर:  गांव बरहेड़ी में डा. भीमराव अम्बेडक़र की मूर्ति खंडित किएं जाने के बाद संगठनो द्वारा की जा रही सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाने की मांग को प्रशासन ने शनिवार को पूरा कर दिया है। जिसके तहत मूर्ति स्थल पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाएं गएं है। जिससे अब शरारती तत्त्वो पर नजर रखी जा सकेगी। ताकि भविष्य में दोबारा इस प्रकार की घटना न हो।

दलित एकता संगठन की ओर से अमनदीप छोटाबांस व हरविन्द्र रादौर ने कहा कि 28 मार्च की रात्रि असामाजिक तत्त्वों की ओर से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडक़र की मूर्ति खंडित कर दी गई थी। जिससे समाज के लोगो में काफी रोष है। संगठनो ने एकजुट होकर दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने, नई मूर्ति स्थापित करने व मूर्ति स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवानें की मांग प्रशासन से की थी।

डा. भीमराव की मूर्ति तो प्रशासन ने अगले दिन ही मौके पर लगवा दी थी। वहीं सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग को भी प्रशासन ने शनिवार को पूरा कर दिया। शनिवार को मौका स्थल पर 2 सीसीटीवी कैमरे लगवाएं गएं है। जिससे मूर्ति स्थल पर पूरी निगरानी की जा सकेगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मूर्ति खंडित करने वाले दोषियो की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं। ताकि दोबारा इस प्रकार की घटना न हो। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर डीएसपी सुभाष चंद व रजत गुलिया का आभार जताया है।


आपको बता दें कि बरहेड़ी गांव में भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति खंडित किएं जाने के मामले को लेकर कई संगठनो के लोग गांव बरहेड़ी में मूर्ति स्थल पर एकत्रित हुएं। जिसकी सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो प्रशासन के हाथ पांव फूल गएं। तब डीएसपी हैडक्वार्टर सुभाष चंद, डीएसपी रादौर रजत गुलिया, थाना प्रभारी धर्मपाल व बीडीपीओ रादौर कंवरभान नरवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद संगठन के लोगो ने बातचीत की। संगठन के लोग मूर्ति खंडित किएं जाने के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जिस पर डीएसपी सुभाष चंद ने उनसे एक सप्ताह की मोहलत मांगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads