आज थी बड़ी बहन डॉ. पूजा दत्ता की शादी
इस प्रकार गांव में शादी समारोह को लेकर मनाई जा रही खुशियां गम में बदल गई। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। सिविल अस्पताल लाडवा में कार्यरत गांव घिलौर निवासी डॉ. पूजा दत्ता की आज (3 अप्रैल) गांव दगारी के एक पैलेस में शादी आयोजित की जानी है। डॉ. पूजा दत्ता का छोटा भाई रजत दत्ता उर्फ लाडी (24) डीजे पर नाच रहा था।
तभी नाचते नाचते अचानक उसकी तबियत खराब हो गई और वह बेहोश होकर जमीन
पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे उसकी बड़ी बहन डॉ. पूजा दत्ता इलाज के लिए सरकारी
अस्पताल लाडवा में ले गई। जहां उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर उसे मुलाना
अस्पताल में रेफर किया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। डॉ. पूजा दत्ता का
इकलौता भाई था। युवक की बड़ी बहन की शादी होनी थी। लेकिन बहन की डोली उठाने से
पहले ही परिजनो को भाई की अर्थी को कंधा देना पड़ा।