अवैध खनन की शिकायत करते हुए घाट संचालक के खिलाफ कार्रवाई किएं जाने की मांग
मामले की शिकायत खनन विभाग को भी दी गई है। लेकिन मामले का उस समय खुलासा हुआ जब कोर्ट की याचिका संबंधित एक पत्र उनके पास पहुंचा। तब उन्होंने मामले की शिकायत जठलाना पुलिस को दी। पुलिस ने पोबारी निवासी हारून, कलीम, जाकिर, साबिर, हुसैन, मुस्तकीम, सकील, नफीस व शौकीन की शिकायत पर रजिवान व तालिब के खिलाफ धारा 420, 406 व 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकातय में उन्होंने बताया कि उनके गांव के रिजवान व तालिब ने यमुना नदी के पोबारी घाट पर नियमों के विपरीत अवैध खनन करने से संबंधित एक एक शिकायत माइनिंग विभाग को दी थी। जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में इसी मामले को लेकर याचिका दायर कर दी। जिसमें उनके भी झूठे हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान लगाएं गएं।
जबकि उन्होंने कभी इस प्रकार की न तो शिकायत की और न ही याचिका
डाली। उनके हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान झूठे में है। जिसमें न केवल उनके साथ
धोखाधड़ी की गई है वहीं हाईकोर्ट के साथ ही धोखाधड़ी करने का प्रयास किया गया है।
पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।