ऑनलाईन वेबिनार कार्यशाला का हुआ आयोजन
REPORT BY : RAJU RANA
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : यूनाईटीड स्टेट एजैन्सी ऑफ ईन्टरनेशनल डेवलपमैन्ट (यू.एस.ए.आई.डी.) के वृद्धि कार्यक्रम व एन.एच.एम. हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश द्वारा तीनों प्रदेशों के सभी जिलों के उप-सिविल सर्जन एन.एच.एम., बाल रोग विभाग के बाल रोग विशेषज्ञ व लक्ष्य कार्यक्रम के अधिकारियों के लिये एक ऑनलाईन वेबिनार कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वेबिनार के दौरान उप-जिला नागरिक अस्पताल जगाधरी जिला यमुनानगर को हरियाणा राज्य में परिवारिक भागीदारी देखभाल (फैमली पार्टीसिपेशन केयर - एफ.पी.सी.) के लिये प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तथा सिविल अस्पताल जगाधरी की सराहना की गई है।
सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने जानकारी देते हुये बताया कि यूनाईटीड स्टेट एजैन्सी ऑफ ईन्टरनेशनल डेवलपमैन्ट (यू.एस.ए.आई.डी.) द्वारा वृद्धि कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके चलते भारत के कई राज्यों में नवजात बच्चों की मृत्युदर को कम करने व पूर्ण देखभाल करने के उद्देश्य से एस.एन.सी.यू विभाग में परिवारिक भागीदारी देखभाल (एफ.पी.सी.) कार्यक्रम का आरम्भ किया गया है, जिसके तहत नवजात बच्चों जो समय से पहले पैदा होते है अथवा कम वजन के साथ जन्म लेते हैं उनकी पूर्ण देखभाल की जाती है तथा इस केन्द्र में नवजात बच्चे के माता-पिता व अभिभावकों को बच्चे की देखभाल सम्बंधी प्रशिक्षित भी किया जाता है ताकि वे अस्पताल से घर जाने पश्चात भी बच्चे की पूर्ण देखभाल कर सकें।
डॉ. दहिया ने बताया कि नवजात बच्चों की देखभाल के लिये सरकार द्वारा एस.एन.सी.यू. बनाये गये हैं तथा कम समय या कम वजन के साथ जन्म लेने वाले बच्चों के लिये एस.एन.सी.यू में कन्गारू मदर केयर की सुविधा भी प्रदान की जा रही है तथा अब परिवारिक भागीदारी देखभाल (एफ.पी.सी.) केन्द्र भी बनाये गये हैं। जिसके तहत बच्चे के माता-पिता व अभिभावकों को बच्चे की व मॉं की देखभाल के साथ-साथ साफ-सफाई व बच्चे से सम्बंधित रख-रखाव जैसे - दूध पिलाने का तरीका, कंगारू मदर केयर व खतरे के चिन्हों के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवारिक भागीदारी देखभाल (एफ.पी.सी.) के सभी दिशानिर्देशों की पालना करते हुये उप-जिला नागरिक अस्पताल जगाधरी अपनी पूर्ण सुविधायें मॉं व बच्चे को प्रदान कर रहा है।
अत: अस्पताल के कार्यों को उच्च अधिकारियों व यूनाईटीड स्टेट एजैन्सी ऑफ ईन्टरनेशनल डेवलपमैन्ट (यू.एस.ए.आई.डी.) द्वारा सराहा गया है। इस उपलब्धि पर सिविल सर्जन यमुनानगर ने उप-जिला नागरिक अस्पताल जगाधरी की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पूनम चौधरी, बाल रोग विशेषज्ञ एवं एस.एम.ओ. डॉ. सुमिता व डॉ. देवीना को बधाई दी है।