Kurukshetra- विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनलाईन परीक्षाएं और कक्षाएं शुरु की : सोमनाथ
city life haryanaApril 27, 2021
0
वैक्सीनेशन ही
कोरोना के खिलाफ सबसे मजबूत कवच
City
Life Haryana।कुरुक्षेत्र:कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सोमनाथ सचदेवा ने
नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और
कर्मचारियों तथा आमजन को स्वयं व अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए सरकार और
प्रशासन द्वारा जारी नियमों की सख्ती से पालना करनी चाहिए। इन नियमों की पालना
करके सभी को स्वस्थ रखा जा सकेगा।
इस वैश्विक
महामारी को जहन में रखते हुए ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनलाईन परीक्षाएं और
कक्षाएं शुरु की है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए भी लोगों को आगे आना चाहिए।
टीका ही कोरोना का सबसे मजबूत कवच है। इसलिए टीकाकरण से जरा सी भी घबराने की जरुरत
नहीं है।