7 दिन पहले 4 ग्राम स्मेक मिलने पर हुई जमानत, तो फिर से शुरू की स्मेक की तस्करी, फिर से गिरफ्तार
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार नशे के मामलों पर नकेल कसने के लिए एंटी नारकोटिक् सेल का गठन किया हुआ है। टीम ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जो 7 दिन पहले भी 4 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था, लेकिन अगले दिन जमानत होने पर उसने नशे की तस्करी शुरू कर दी। आरोपी 7 ग्राम स्मैक के साथ अब फिर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आईटीआई के नजदीक एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतनाम सिंह, राजकुमार, एएसआई दिलबाग, जसवीर सिंह, रणबीर, अमरजीत की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पशु चिकित्सक डॉक्टर विजय चौधरी को बुलाया गया। इसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान तिलक नगर निवासी नवीन उर्फ विक्रम के नाम से हुई।आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच अधिकारी सतनाम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले लड़ाई झगड़े व नश नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी से 7 दिन पहले 4 ग्राम स्मैक मिली थी। उनकी टीम ने उसे पकड़ा था और अगले दिन उसकी जमानत होने पर आरोपी ने फिर से नशे की तस्करी शुरू कर दी।