Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rohtak : कोसली में बढ़ाए जा रहे हैं ऑक्सिजन के दस अतिरिक्त बेड और जल्द ही दो वेंटीलेटर की भी होगी शुरुवात : डॉ अरविंद शर्मा

कोसली में बढ़ाए जा रहे हैं ऑक्सिजन के दस अतिरिक्त बेड : डॉ अरविंद शर्मा





CITY LIFE HARYANA | रोहतक :    लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कोरोना महामारी पर लोगों के बीच डिजिटल माध्यम से जाकर उनकी समस्याओं का सुनकर मौके पर ही समाधान करने के लिए "डॉ अरविंद शर्मा जनसंपर्क अभियान" का आगाज किया।  जिसके अंतर्गत आज कोसली विधानसभा क्षेत्र के नाहड ब्लॉक के अंदर प्रशासन द्वारा कोरोना के केसों को देखते हुए हॉट स्पॉट बनाए गए 11 गांव जिनमें जु़डी, नाहड , कारौली, मुमताजपुर, शहादत नगर, गुड़यानी, कोसली, लिलोठ, बउवा, भाकली-2,  व झाल शामिल है वहां के ग्रामीणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद स्थापित किया।  इस बैठक में वहां के मौजूदा ग्रामीणों द्वारा अपनी बातें रखी गई साथ ही सांसद द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को साथ रखते हुए मौके पर ही ग्रामीणों की तमाम जरूरतों का आवश्यकतानुसार निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया। 





सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि कोसली सबडिवीजन हॉस्पिटल के अंदर आज से ऑक्सीजन के 10 अतिरिक्त बैडों की व्यवस्था और कर दी गई है और इसे आगे आवश्यकतानुसार और भी बढ़ाया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन इसमें और तेजी लाए जाने की आवश्यकता है।  इसके लिए सभी को दिशा निर्देशित किया गया कि वह जल्द से जल्द सभी गांव में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लें और मरीजों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट उनको जल्दी मिले इस बात को सुनिश्चित करें और लोगों को जागरूक करने के लिए निरंतर प्रचार वाहन की मदद से तमाम जानकारियां बार-बार ग्रामीणों के समक्ष रखें साथ ही लोगों से आग्रह किया कि वह भी कोरोना के लक्षण महसूस करते हैं तुरंत अपना टेस्ट कराएं व खुद को रिपोर्ट आने से पहले ही लक्षणों के आधार पर खुद को आइसोलेट कर ले ताकि टेस्ट और रिपोर्ट के बीच के समय में उनके द्वारा यह संक्रमण आगे ना फैले और सरकार द्वारा जारी की गई तमाम गाइडलाइन का पूरा पालन करें। 



इस दौरान कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने भी अपनी बात रखी और अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की और बताया कि ग्रामीण स्तर पर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से टीमें गठित कर दी गई है जो इस बात पर नजर रखेंगे के कहां सैनिटाइजेशन की आवश्यकता है और साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा रसोई का भी शुभारंभ कर दिया गया है जिसके तहत कोरोना के मरीजों एवं उनके सहायकों के लिए भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान माननीय सांसद व विधायक दोनों के द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा एलॉटेड दो वेंटीलेटर जो कि कोसली के लिए आए हैं जल्द से जल्द उन्हें कोसली के ही सब डिवीजन हॉस्पिटल में ही शुरू किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads