डीएमसी कुरुक्षेत्र होंगे कमेटी के अध्यक्ष, गठित कमेटी को 3 सदस्यीय एक अन्य कमेटी भी करेगी सहयोग, मरीज 1950 नम्बर पर करेंगे डायल
![]() |
शरणदीप कौर बराड़ |
City Life Haryana।कुरुक्षेत्र: उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना के संक्रमित सभी मरीजों को कोविड अस्पतालों में राज्य सरकार की गाईडलाईंस के अनुसार उपचार मिलेगा, किसी भी मरीज को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस स्थिति को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए एक 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के चेयरमैन डीएमसी कुरुक्षेत्र होंगे और इसमें आईएमए के सदस्य को भी शामिल किया गया है। इतना ही नहीं इस कमेटी को एक अन्य फील्ड कमेटी पूरी तरह सहयोग करेगी ताकि मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने सीएमओ कुरुक्षेत्र द्वारा विभिन्न अस्पतालों से कोविड मरीजों से सम्बन्धित मिली जानकारी के बाद आदेश दिए है कि करुक्षेत्र के सभी राजकीय और प्राईवेट कोविड अस्पतालों में मरीजों का समय पर इलाज किया जाना चाहिए और उनको समय पर दाखिला भी मिलना चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो
रहा है, इसलिए कोविड के गम्भीर मरीजों को राजकीय, निजी व अन्य
मेडिकल संस्थानों में दाखिला मिला और ठीक हो रहे मरीजों को समय पर डिस्चार्ज किया
जा सके, इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। इन जारी आदेशों
में डीएमसी कुरुक्षेत्र को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि एलएनजेपी
अस्पताल के डिप्टी सीएमओ आरके सहाय और आईएमए के प्रधान को सदस्य बनाया गया है।
उन्होंने अपने आदेशों में कहा कि प्रशासन ने अपने फील्ड में काम करने के लिए
एचसीएस अधिकारी गुलजार अहमद, ईओ नप रविन्द्र और डा. विकास मोदगिल की एक कमेटी की डयूटी
लगाई है, यह कमेटी भी कोविड स्क्रूटनी के लिए गठित की गई कमेटी का
सहयोग करेगी। इतना ही नहीं सभी होमआईसोलेशन टीमें भी इस कमेटी का सहयोग करेंगी
ताकि सभी मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा सके।
- दाखिले के लिए मरीज कर सकते है 1950 पर डायल
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि
कोविड अस्पतालों में मरीजों को दाखिल करने के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर डायल करना होगा, इसके अलावा कमेटी
की तरफ से भी एक टोल फ्री नम्बर जारी किया जाएगा। इस नम्बर पर सूचना मिलते ही गठित
कमेटी एक्टिव मोड़ में आकर कोरोना मरीज को जांच के बाद दाखिला करवाएगी। इस कमेटी
को जरुरत के अनुसार कर्मचारियों की डयूटी लगाने के लिए भी अधीकृत किया गया है।