“Till the time the Covid pandemic does not get over, the free food service
will remain available for the people. It is our resolve,” Kanwar Pal said.
City Life Haryana।यमुनानगर / हरियाणा सरकार
के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा के नेतृत्व में चलाई
जा रही निशुल्क सेवा रसोई में पहुंचकर कहा कि हस्पताल में भर्ती कोविड संक्रमित
मरीजों व उनके सहयोगियों के लिए भोजन व्यवस्था व वितरण में लगे भाजपा जिलाध्यक्ष
राजेश सपरा सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार।
आज सेवा, सुरक्षा व सहयोग की जरूरत है, भाजपा अंत्योदय
के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है। सेवा रसोई में सेवा कर रहे भाजपा कार्यकर्ता
कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे है, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि सेवा रसोई में दिन
प्रतिदिन खाने की मांग में भी बढ़ोतरी हो रही है, वहीं पर प्रतिदिन भाजपा कार्यकर्ताओं की
संख्या भी कोरोना मरीजों की सेवा करने के लिए बढ़ रही है व इसमें महिला भाजपा
कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सराहनीय है।
Education Minister of Haryana
Government Kanwar Pal and other party functionaries distributed free food
among family members of Covid patients under its free food service programme. people whose
relatives and friends are admitted to the hospital. During the lockdown when
dhabas, restaurants and hotels are closed, these people are facing a huge
problem and this free food service will greatly help them.

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि
भाजपा हैल्पलाइन नंबर पर फोन करने वालों से उनकी राजनैतिक पार्टी नहीं पूछी जाती, सिर्फ उनका नाम
व जहां पर वो कोरोना मरीज है उसकी लोकेशन पता की जाती है व वहां कुछ देर बाद ही
भाजपा कार्यकर्ता उस तक भोजन पहुंचा देता है, भाजपा सेवा ही संगठन के अनुसार यह सब कार्य कर रही है।
नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि भाजपा
सेवा रसोई में बनाए जा रहे भोजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, साफ सफाई व
स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, वो स्वयं थोडी थोडी देर के बाद निरीक्षण करते रहते है।
विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि
खानें में पौष्टिक तत्वों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, सेवा रसोई में
भाजपा कार्यकर्ताओं।
