Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- प्रदेश के सभी जिलो मैं वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की तैनाती

The Haryana government has deployed senior IAS officers in all the 22 districts of the state to monitor the preparations related to Kovid-19.


City Life Haryanaचंडीगढ:  हरियाणा सरकार ने कोविड-19 से संबंधित तैयारियों की निगरानी के लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की तैनाती की है। ये अधिकारी, उन्हें सौंपे गए जिलों में अपने दौरे या प्रवास के दौरान सरकारी और निजी स्वास्थ्य केन्द्रों या संस्थानों में बैड की उपलब्धता बढ़ाने, उनमें पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे जैसे कि-आइसोलेशन बैड, ऑक्सीजन सुविधा वाले बैड, आईसीयू बैड, वेंटिलेटर, जीवन रक्षक दवाएं और उपभोग्य सामग्रह (मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर आदि)तथा ऑक्सीजन रिजर्व की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव कौशल को फरीदाबाद, वी एस कुण्‍डू को रेवाड़ी, पीके दास को कैथल और आलोक निगम को पंचकूला जिले का इंचार्ज बनाया गया है।

इसी तरह श्रीमती धीरा खंडेलवाल को जींद, देवेंद्र सिंह को करनाल, अमित झा को सोनीपत, एसएन राय को अंबाला और डॉ महावीर सिंह को फतेहाबाद जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सुधीर राजपाल को गुरुग्राम, श्रीमती सुमिता मिश्रा को झज्जर, अनुराग रस्तोगी को हिसार, आनंद मोहन शरण को रोहतक, आर एस वुंडरू को पलवल, अशोक खेमका को नूंह, विनीत गर्ग को सिरसा, श्रीमती जी अनूपमा को कुरुक्षेत्र और अपूर्व कुमार सिंह को पानीपत जिले का दायित्व सौंपा गया है।

इसके अलावा श्रीमती दीप्ति उमाशंकर को यमुनानगर, अनुराग अग्रवाल को महेंद्रगढ़, डी सुरेश को चरखी दादरी और नितिन कुमार यादव को भिवानी जिले का प्रभारी बनाया गया है।

ये अधिकारी संबंधित जिले में कोविड-19 के इलाज के लिए जरूरत के मुताबिक और अधिक निजी अस्पतालों को जोड़ना, सक्रिय कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कॉन्‍टेक्‍ट टेसिंग बढ़ाना, जिला प्रशासन द्वारा मेक्रो या माइक्रो कंटेनमेंट जोन की स्थापना की समीक्षा, होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 मरीजों की टेली-कंसल्‍टेशन तथा उनके लिए की गई व्यवस्था की समीक्षाकरना, सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्‍क पहनना, हाथों की सफाई आदि का पालन करवाना और सामाजिक समारोहों, विशेष तौर पर बैक्‍वेट हॉल में शादियों व अन्य पारिवारिक समारोह के दौरान सरकार द्वारा जारी आदेशों का सख्‍ती से कार्यान्‍वयन भी सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावा, यह अधिकारी मरीजों की सहायता के लिए खाद्य तथा अन्य सामग्री की व्यवस्था के लिए एनजीओ, सामाजिक तथा स्वैच्छिक संगठनों को सूचीबद्ध करेंगे। आवश्यक वस्तुओं के मूल्य तथा उनकी उपलब्धता की निगरानी करेंगे। साथ ही, ये अधिकारी विभिन्न आवंटित ऑक्सीजन संयंत्रों से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता और इनकी निर्बाध आपूर्ति की भी निगरानी करेंगे।

खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी सी गुप्ता चंडीगढ़/पंचकूला स्टेट कंट्रोल रूम का कामकाज देखेंगे और इसका पर्यवेक्षण करेगे। वे सभी तरह की हेल्पलाइन (ऑक्सीजन हेल्पलाइन समेत) के कामकाज की भी देखरेख करेंगे और उसी समय सीधे मुख्य सचिव को रिपोर्ट करेंगे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads