कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या 20 पर पहुंच गई
City
Life Haryana।रादौर: कोरोना
महामारी हर दिन कई लोगों की जान ले रही है,
हर दिन रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ
रहे ।
रविवार को
श्मशान घाट में एक ओर कोरोना संक्रमित मृत महिला का कोविड़ प्रोटोकॉल से अंतिम
संस्कार नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा करवाया गया। जिसके बाद क्षेत्र में कोरोना
संक्रमण से मरने वालो की संख्या 20 पर पहुंच गई है।
हालांकि शनिवार व रविवार को रादौर में हुए इन दो महिलाओ के
संस्कार को लेकर स्वास्थय विभाग के पास अभी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हो पाया है। लेकिन
एहतियात के तौर पर परिजनों की जानकारी के आधार पर उनका कोरोना प्रोटोकॉल से ही
संस्कार करवाया गया।
डा. विजय परमार ने बताया कि रात्रि करीब ढाई बजे रादौर की 62 वर्षीय एक महिला को
परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे जिसकी हालत काफी खराब थी। परिजनो ने उन्हें बताया था
कि उन्होंने कल्पना चावला मैडिकल अस्पताल में अपने कोविड़ टेस्ट करवाएं है। जहां
उनकी रिर्पोट पॉजीटिव आई थी और तभी से उनका चिकित्सको के अनुसार ही ईलाज चल रहा
था। लेकिन अभी तक उनके पास कोई अधिकारिक जानकारी नहीं पहुंची है। लेकिन फिर भी
एहतियात के तौर पर उन्होंने महिला का संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल से ही करवाने के
निर्देश जारी किएं है। बता दे कि शनिवार को भी नपा कर्मचारियों ने इसी प्रकार
शास्त्री कालोनी निवासी एक अन्य महिला का संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार ही
करवाया था लेकिन उसकी जानकारी भी अभी तक स्वास्थय विभाग के पोर्टल पर अपलोड़ नहीं
हो पाई है।