एस.डी.एम सुशील कुमार ने हमीदा कालोनी का दौरा कर महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के आदेशों की पालना का किया निरीक्षण- पुलिस कर्मी भी रहे मौजूद।
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : एस.डी.एम जगाधरी सुशील कुमार ने यमुनानगर की हमीदा कालोनी व अन्य क्षेत्रों का दौरा करके महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के नियमो की पालना का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ हमीदा क्षेत्र के थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
एस.डी.एम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लोग नियमों का पालन कर रहे हैं और इस क्षेत्र में लोग बाजारों व गलियों में घूमते नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि सरकार ने 17 मई तक लोगो को घरों मे रहने और कोविड-19 के नियमों का पालन करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में बाजार और गली-मोहल्ले का निरीक्षण करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों का भी निरीक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि भविष्य मे भी इस तरह का निरीक्षण जारी रहेगा और यदि कोई व्यक्ति पार्क या किसी अन्य किसी सार्वजनिक स्थान पर झुंड बनाकर बैठे या ताश इत्यादि खेलते हुए पाए गए तो उनके विरूद्घ आदेशों के प्रावधान के मुताबिक कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस निरंतर सभी क्षेत्रों पर नजर रख रही है और जनप्रतिनिधियों को भी प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकोल का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करे। उन्होने कहा कि सभी के सामुहिक प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में सफलता हासिल होगी।