The Chief Minister was addressing a programme organized on the occasion of 7th International Yoga Day today. On this occasion, with the Fit India message, more than 55,000 people at 1100 places in Haryana gave the message of staying healthy by practicing Yoga. On this occasion, the Chief Minister also released the Yoga Calendar and a booklet giving information about which yoga should be done during COVID-19.
*प्रदेश भर में 1100 स्थानों पर 55000 लोगों ने योगाभ्यास किया
*पहली से दसवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में इसी वर्ष से योग शामिल
*देश भर में आज से केंद्र
सरकार की ओर से मुफ्त टीकाकरण अभियान
- Haryana Chief Minister, Manohar Lal
has said that work is being done to establish 1000 Yogashalas and Vyamshalas in the state this year. Of these, 500 Vyamshalas have been set up. Apart from
this, 1000 yoga teachers and 22 yoga coaches will also be appointed in the state soon. He said that Yoga
has been included in the curriculum of students from Class I to X from this
year so that yoga becomes an integral part of everyone’s life.
मुख्यमंत्री आज 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर फिट इंडिया संदेश के साथ हरियाणा में 1100 स्थानों पर 55 हजार से अधिक लोगों ने योगासन का अभ्यास कर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर योग कलैण्डर एवं कोविड के दौरान कौन कौन से योग करने चाहिए इसकी जानकारी देने वाली पुस्तिका का भी विमोचन किया।
इस मौके पर हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डा. जयदीप आर्य ने मुख्यमंत्री आवास
पर आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास करवाया,
जिसका प्रदेशभर में सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल
ने कहा कि योग को गांव-गांव पहुंचाने के लिए सरकार ने हरियाणा योग आयोग का गठन
किया है। इसके साथ ही प्रदेश में देश का पहला आयुष विश्वविद्यालय स्थापित किया गया
है और प्रदेश में 407
आयुष औषधालयों में वेलनैस सैंटर खोले गए हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष विभाग की बहुत सी योजनाएं चल रही हैं ताकि लोगों को
स्वस्थ एवं तंदरुस्त रखा जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन को पानी व ऑक्सीजन की
तरह ही योग की आवश्यकता है। बचपन से ही योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग बने और इसका
नित्य अभ्यास करें ताकि प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ रहे।
- The Chief Minister said that from today a mega campaign
to vaccinate all citizens above 18 years of age with anti-coronavirus vaccine
has started across the country. On the initiative of Prime Minister, Sh.
Narendra Modi, this vaccine is being administered by the Central Government all
over the country. Sh. Manohar Lal expressed special gratitude to the Prime Minister,
Sh. Narendra Modi, for the introduction of free vaccines by the Central
Government across the country.
मुख्यमंत्री ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर हरियाणा में भी मेगा वेक्सिनेशन
अभियान चलाया गया है जिसमें अढाई लाख लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
रखा गया। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि कोविड रोधी वैक्सीन की दोनों
खुराक अवश्य लगवाएं ताकि कोविड की तीसरी लहर के अंदेशे से बचा जा सके।
इस मौके पर शिवस्तोत्र की धुन पर योग विद्यार्थियों ने योग की विभिन्न कठिन
मुद्राओं का प्रदर्शन किया। इस दौरान हल्के व्यायाम के बाद कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी
प्राणायाम के साथ ही वज्रासन,
अद्र्वचक्रासन, ताड़ासन, त्रिकोण आसन्न, भद्रासन, अद्र्व
उष्ट्रासन, अद्र्व मण्डुकासन,
शशक आसन, मक्रासन, भुजंग आसन, शलभासन, अद्र्वहलासन, पवन मुक्तासन
आदि का अभ्यास करवाया गया।
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य
सचिव संजीव कौशल एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल के
अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी एवं योग आयोग के अधिकारी मौजूद रहे।