Haryana Chief Minister, Manohar Lal-
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल को करीब 509 करोड़ रुपये की दी सौगात, जिला मुख्यालय पर सांसद संजय भाटिया ने विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास.
- हरियाणा का प्रथम 33 केवी जीआईएस स्तर का सब स्टेशन करनाल में
- बांसा गांव में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन
उपायुक्त ने बताया कि उत्तरी हरियाणा
बिजली वितरण निगम द्वारा बांसा गांव में अच्छी वोल्टेज व निर्बाध बिजली उपभोक्ता
प्रदान करने के लिए 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जाना है। इस सब स्टेशन के
स्थापित करने पर अनुमानित 4 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इस सब स्टेशन के चालू होने पर
गांव बांसा व बम्बरेहड़ी क्षेत्र के करीब 1696 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
- गांव चकदा में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन
उपायुक्त ने बताया कि उत्तरी हरियाणा
बिजली वितरण निगम द्वारा गांव चकदा में अच्छी वोल्टेज व निर्बाध बिजली उपभोक्ता
प्रदान करने के लिए 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जाना है। इस सब स्टेशन के
स्थापित करने पर अनुमानित 3 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इस सब स्टेशन के चालू होने पर
गांव चकदा, माजरा रोड़ान, अमुपुर व गोहिदा के करीब 2435 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
- 489 करोड़ रुपये की राशि से होगा आवर्धन नहर का नवीनीकरण
- नगरनिगम को मिली 2 नई जैटिंग मशीन, तंग ईलाकों में हो सकेगी सीवर लाईनों की सफाई
उपायुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी
लिमिटेड की ओर से नगरनिगम को भेंट की गई 30 लाख 90 हजार रुपये की दो मिनी जैटिंग मशीनों को भी सांसद संजय
भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन मशीनों से शहर के तंग ईलाकों विशेषकर
जहां बड़ी मशीनें नहीं जा सकती, में सीवर लाईनों की सफाई की जाएगी।