Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Karnal- CM City को मिली 509 करोड़ की सौगात

Haryana Chief Minister, Manohar Lal-

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल को करीब 509 करोड़ रुपये की दी सौगात, जिला मुख्यालय पर सांसद संजय भाटिया ने विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास. 


City Life Haryanaकरनाल / उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को चंडीगढ़ से वीसी के माध्यम से जिले में करीब 509 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है। जिला मुख्याल पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया ने 4 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया तथा स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के तहत दो मिनी जैटिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 - हरियाणा का प्रथम 33 केवी जीआईएस स्तर का सब स्टेशन करनाल में


उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिला की परियोजनाओं के उद्घाटन बारे जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने जाटों गेट करनाल में शहर के उपभोक्ताओं को अच्छी वोल्टेज व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक नए 33 केवी जीआईएस सब स्टेशन का निर्माण 11.60 करोड़ रुपये की लागत से करवाया गया है। यह सब स्टेशन हरियाणा राज्य का प्रथम 33 केवी जीआईएस सब स्टेशन है। इस सब स्टेशन के चालू होने से शाम नगर, जाटों गेट, मीरा घाटी, सुभाष गेट, जुंडला गेट, बांसो गेट, चंाद सराय, मंगल कॉलोनी, सैक्टर 16, मटक माजरी इत्यादि क्षेत्रों के लगभग 10500 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

बांसा गांव में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन

उपायुक्त ने बताया कि उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बांसा गांव में अच्छी वोल्टेज व निर्बाध बिजली उपभोक्ता प्रदान करने के लिए 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जाना है। इस सब स्टेशन के स्थापित करने पर अनुमानित 4 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इस सब स्टेशन के चालू होने पर गांव बांसा व बम्बरेहड़ी क्षेत्र के करीब 1696 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

- गांव चकदा में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन

उपायुक्त ने बताया कि उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गांव चकदा में अच्छी वोल्टेज व निर्बाध बिजली उपभोक्ता प्रदान करने के लिए 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जाना है। इस सब स्टेशन के स्थापित करने पर अनुमानित 3 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इस सब स्टेशन के चालू होने पर गांव चकदा, माजरा रोड़ान, अमुपुर व गोहिदा के करीब 2435 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

- 489 करोड़ रुपये की राशि से होगा आवर्धन नहर का नवीनीकरण


डीसी ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा आवर्धन नहर का नवीनीकरण किया जाएगा। इस कार्य पर 489 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। यह कार्य हमीदा हैड जिला यमुनानगर से शुरू होकर पिचौलिया हैड जिला करनाल तक किया जाना है, जिसकी लम्बाई करीब 75 किलोमीटर है। यह कार्य लगभग 23 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। नहर का नवीनीकरण होने से नहर की क्षमता बढ़ जाएगी और लोगों को निर्बाध पानी मिलेगा।

- नगरनिगम को मिली 2 नई जैटिंग मशीन, तंग ईलाकों में हो सकेगी सीवर लाईनों की सफाई  

उपायुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से नगरनिगम को भेंट की गई 30 लाख 90 हजार रुपये की दो मिनी जैटिंग मशीनों को भी सांसद संजय भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन मशीनों से शहर के तंग ईलाकों विशेषकर जहां बड़ी मशीनें नहीं जा सकती, में सीवर लाईनों की सफाई की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads