Haryana Chief Minister, Sh. Manohar Lal-
While taking Prime Minister, Sh. Narendra Modi's vision forward, has directed to conduct soil test of 25 lakh acres of land in the current financial year on priority basis so that every farm is a healthy farm. The Chief Minister was presiding over the review meeting of the Soil Health Card Scheme here today.
उल्लेखनीय है कि किसानों के हित में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने बजट भाषण में भी इस सम्बंध में घोषणा की थी।
It is noteworthy that the Chief Minister had made announcements in this regard to benefit the farmers during his budget speech. The Chief Minister said that soil health cards should be issued to farmers after checking every acre of agricultural land in the state so that farmers avoid unnecessary use of fertilizers and add nutrients to the land as required. This will not only increase the fertility of the land, but it will also be beneficial for the farmers. The Chief Minister also directed the officers of the Agriculture Department to prepare a year-long calendar in which dates are fixed for making farmers aware through soil testing, Kisan Sabha and exhibition etc.
समीक्षा
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें प्रदेश की प्रत्येक एकड़ कृषि भूमि की जांच
कर सॉयल हैल्थ कार्ड बनाने हैं ताकि किसान अनावश्यक फर्टीलाईजर के इस्तेमाल से
बचें और जमीन में जिसकी आवश्यकता हो वही, पोषक तत्व डालें। इससे न केवल
जमीन की उर्वरा शक्ति बनेगी, बल्कि यह किसानों के लिए भी लाभदायक होगा। मुख्यमंत्री ने
कृषि विभाग के अधिकारियों को वर्ष भर का कैलेण्डर बनाने के भी निर्देश दिए जिसमें
मिट्टी जांच, किसान
सभा और प्रदर्शनी आदि के माध्यम से किसानों को जागरूक करने की तिथियां निर्धारित
हों। उन्होंने कहा कि कार्ड केवल संख्या दिखाने के लिए नहीं बनाने हैं बल्कि वे
किसानों के लिए उपयोगी साबित हों, इस मानसिकता के साथ काम करना है।
मुख्यमंत्री
ने इस व्यापक योजना में प्रदेश की 75 लाख एकड़ कृषि भूमि की मिट्टी
जांच का कार्य तीन साल में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने इस
जांच के लिए बनाए जाने वाली प्रयोगशालाओं एवं उनके आवश्यक उपकरणों के बारे में भी
विस्तृत जानकारी ली। साथ ही इन प्रयोगशालाओं के निर्माण के लिए होने वाले खर्च के
बारे में भी विस्तार से जाना। यह जांच हर एकड़ की हर तीन साल में करने की योजना पर
भी विस्तृत मंथन हुआ।
- सॉयल हेल्थ कार्ड में होंगी कई जानकारियां
मुख्यमंत्री
ने कहा कि सॉयल हैल्थ कार्ड में खेत की मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों संबंधी
जानकारी विस्तार से अंकित होगी। इसमें सॉयल फर्टिलिटी, नाईट्रोजन, ऑर्गेनिक कार्बन, जिंक और फासफोरस आदि की मात्रा
के संबंध में जानकारी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने के बाद इसका उपयोग
कैसे करना है इसके लिए किसानों को जागरूक करने की योजना बनाएं। हैल्थ कार्ड में यह
जानकारी भी उपलब्ध रहेगी कि किस एकड़ में कौन से पोषक तत्वों की कमी है और उनकी
कमी पूरी करके किसान कौन सी फसल की बिजाई से ज्यादा लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा
कि हर गांव का सॉयल फर्टिलिटी मैप भी इस जांच से तैयार होगा जिससे किसानों को
परामर्श देने में भी सुविधा रहेगी।
- विद्यार्थियों
को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री
ने कहा कि इस योजना के तहत सैम्पल एकत्र करने और लैब में जांच के काम में कालेज
एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को लगाया जाएगा। इससे विद्यार्थी
लर्निंग के साथ अर्निंग भी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस गांव से सैम्पल
एकत्र किए जाने हैं, वहां उसी
गांव के विद्यार्थियों को यह कार्य दिया जाएगा। अपने गांव के सैम्पल एकत्र करने और
जांच करने के काम को विद्यार्थी न केवल रुचि के साथ करेंगे बल्कि इससे उन्हें बहुत
कुछ सीखने को भी मिलेगा। इस योजना में किसान मित्र भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें।
किसान मित्रों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
The Chief Minister said that under this scheme, students of college and senior secondary schools would be engaged in the work of collecting samples and testing them in the lab. With this, students will be able to learn along with earning. Students will not only do this work with interest but they will also get to learn a lot from it. The Chief Minister said that students from the villages from where samples will be taken will be tasked with this project. Kisan Mitra will also play an important role in this scheme. Training will also be provided to Kisan Mitra.
इस मौके
पर वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की
एसीएस श्रीमती सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, कृषि विभाग के महानिदेशक हरदीप
सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।