मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना न होने पर हरियाणा एंटी करप्शन सोसाइटी की ओर से मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर इन निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने की मांग की गई है.
![]() |
मुख्यमंत्री को भेजा शिकायत पत्र |
![]() |
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में सोसायटी के अध्यक्ष अधिवक्ता वरयाम सिंह ने कहा कि महीनों पहले मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए थे, कि सरकार ओवरलोड व अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। जिसके लिए प्रदेश के अधिकारियों को जांच के दौरान बॉडी कैमरे लगवाने के निर्देश भी दिए गए थे। लेकिन आज तक यह निर्देश ठंडे बस्ते में पड़े हुए हैं।
इन निर्देशों पर अफसरशाही हावी है। नतीजा यह हो रहा है कि आज भी ओवरलोड धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ता हुआ राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है। वही हादसों को दावत देते हुए राजस्व को भी चुना लगा लगाया जा रहा है। खनन घाटों पर नियमों के विपरीत खनन भी लगातार क्षेत्र में जारी है। अधिकारी मनमानी कार्रवाई करते हैं। ओवरलोड पर कार्रवाई करने आने वाले अधिकारी अगर 20 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ते हैं तो उनमें से 15 को छोड़ देते हैं। केवल 5 पर ही नाममात्र कार्रवाई की जाती है। जिससे अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।
वही, नियमों के विपरीत हो रहा खनन अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा है। यहां भी
अधिकारी नियम टूटते हुए साफ तौर पर देख रहे हैं लेकिन उनकी कार्रवाई केवल क्षेत्र
के दौरे तक ही सीमित है या यूं कहे कि अधिकारी कार्रवाई के नाम पर केवल सैर सपाटा
करने के लिए आते हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना हो तो अधिकारियों की
मिलीभगत भी सबके सामने आ सकती है। इसलिए अधिकारियों को जारी किए गए बॉडी कैमरा
लगाने के निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाए।