Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : जिले में बाढ़ जैसे हालात ना बने इसको लेकर उपायुक्त गिरीश अरोरा ने किया निरिक्षण

जिले में बाढ़ जैसे हालात ना बने इसको लेकर उपायुक्त ने किया निरिक्षण 




       REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI    

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : उपायुक्त गिरीश अरोरा ने आज अधिकारियों के साथ नगर निगम जगाधरी क्षेत्र का दौरा किया और पानी की निकासी, नालो की सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को तुंरत दूर करने के लिए निगम आयुक्त को लिखित निर्देश जारी किए। 



उन्होंने प्रकाश चौक जगाधरी के नजदीक नाले का निरीक्षण किया। नाले से निकाली गई गाद साईड में डाली गई थी। इसके अलावा सफाई कर्मियों ने सेफ्टी जैकेट व हाथ में गल्बस नहीं पहने हुए थे। निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक और सफाई दरोगा अनुपस्थित पाए गए। इसके उपरांत उन्होंने नजदीक बत्तरा फैक्ट्ररी जगाधरी नाले का निरीक्षण किया। नाले से गाद सही प्रकार से नहीं निकाली गई थी और कवर्ड नाले की सफाई नहीं की गई थी। नाले की दीवार की साम्रगी बिखरी पड़ी थी और निगम के एमई और जेई मौके से गैर हाजिर पाए गए। उन्होंने गौरी शंकर मंदिर जगाधरी के नाले की भूमिगत दीवार टूटी होने के कारण नाले का पानी नजदीकी आवासीय क्षेत्र में चल रहा था। दो नालो के मिलने के स्थान पर निर्माण कार्य सही नहीं था इसके लिए निगम के कार्यकारी अभियंता रवि ऑबराय और मुख्य सफाई निरीक्षक एस. चोपडा को इस समय के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। 





उपायुक्त ने सेंट थॉमस स्कूल जगाधरी के पास नाले का निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी थी और कुछ हिस्से में जेसीबी से सफाई करना जरुरी था, सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए गए। कुष्ठ आश्रम के नजदीक नाले के निरीक्षण के दौरान नाले में गाद भरी पाई गई और इसे जेसीबी मशीन से निकाले के निर्देश। बरसाती पानी को पंचायत भवन की ओर ले जाने वाली अंडर ग्राउंड पाइप लाईन पूरी तरह से बंद पाई गई जिसे खोलने के लिए तुंरत कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सैक्टर-17 जगाधरी में एक स्क्रीनिंग चैंबर के निर्माण के निर्देश दिए गए और यह निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा। 




उपायुक्त गिरीश अरोरा ने हाईडल कालोनी के नजदीक नाले के पानी की निकासी अवरूद्घ पाई गई जिसके लिए इन नालों से तुंरत गाद निकालने तथा स्क्रीनिंग चैंबर बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यहां पर सीवरेज का पानी खुले में बहता पाया गया जिसके लिए निगम अधिकारियों को समय का समाधान करने के निर्देश दिए। संत निश्चल स्कूल के नाले के निरीक्षण के दौरान एमई और जेई अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा हीरा पेट्रोल पंप विष्णु नगर और नजदीक जोडिया गुरूद्वारा पर स्थित नालों का निरीक्षण किया और पाई गई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads