उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बाढ़ नियंत्रण संबंधी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए कहा, समयपूर्व मानसून के आगमन के मद्देनजर कार्यों को त्वरित गति से निपटाएं.
![]() |
उपायुक्त ने कहा कि बाढ़
संभावित क्षेत्रों में जल निकासी हेतू सभी पंप को कार्यान्वित किया जाए और इनके
संचालन के लिए बिजली कनैक्शन व अन्य व्यवस्थाएं भी जल्द से जल्द पूरी कर ली जाएं।
इसी प्रकार से ड्रैन की सफाई संबंधी कार्य भी जल्द निपटाए जाएं।
बैठक में उन्हें अवगत करवाया गया कि जिले के 52 स्थानों पर पंप स्थापित किए जा रहे हैं और इनके
लिए बिजली इत्यादि की व्यवस्था हेतू कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार से जिले
की 53 डै्रन की सफाई का कार्य किया जाना था, इनमें से 2 ड्रैन का कार्य पूरा हो गया है और बाकि 51 डै्रन के कार्य अंतिम चरण में है, जो जल्द पूरा होंगे।
बैठक में मंडलायुक्त के
ओएसडी वेदप्रकाश, जिला राजस्व अधिकारी
बिजेंद्र भारद्वाज सहित सिंचाई व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।