कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन की विशेष पहल
भीड-भाड से बचने के लिए अपनी गाडी में आकर करवाए वैक्सीनेशन - सिविल सर्जन
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने कहा कि वरिष्ठï नागरिक की सुविधा के लिए तेजली खेल परिसर में 10 जून से ड्राईव थू्र वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा रही है। इस सुविधा के तहत प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक अपनी गाड़ी में आकर गाड़ी में बैठे-बैठे कोरोना से बचाव का टीका लगवाया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जो भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर टीका लगवाने से परहेज करते है तथा दिव्यांग और वयोवृद्घ नागरिक इस सुविधा के तहत टीकाकरण करवा सकते हैं। टीकाकरण के लिए तेजली खेल परिसर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है और टीकाकरण के लिए दो टीमें तैनात रहेगी। उन्होंने दिव्यांगों, वयोवृद्घ लोगों व जररुतमंद लोगों से अपील की है कि वे ड्राईव थू्र वैक्सीनेशन में अधिक से अधिक संख्या में आकर टीकाकरण करवाएं।
सुविधाजनक तरीके से टीकाकरण के लिए तेजली खेल परिसर के दो द्वारो में से एक द्वार को प्रवेश के लिए तथा दूसरे द्वार को बाहर जाने के लिए प्रयोग किया जाएगा। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए तेजली खेल परिसर का चयन किया गया है क्योकि इस परिसर में 30 से 35 गाडियां आसानी से छाया में वेटिंग के लिए पार्क की जा सकती है और छायादार पोर्च की व्यवस्था भी उपलब्ध है। इस परिसर में टीकाकरण के बाद कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक 30 मिनट के ऑबजर्वेशन समय के लिए भी उपयुक्त स्थान उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार प्राथमिक चिक्तिसा के लिए भी दो विशेष कक्ष स्थापित किए जा रहे हैं।