Yamunanagar- नही रही अटल जी की मुंह बोली बहन डाक्टर कमला वर्मा, ब्लैक फंगस से ग्रस्त थी
city life haryanaJune 08, 2021
0
BIGBREAKING
City
Life Haryana।यमुनानगर
/ नही रही अटल जी की मुंह बोली बहनडाक्टरकमलावर्मा।हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बनाने तक का सफर अटल जी के प्रोत्साहन
एवं प्रेरणा का ही नतीजा था।अटल जी उनके हर सुख-दुख
में बिना कहे उनके साथ खड़े हो जाते थे, चाहे इनके
बच्चो की शादी हो या गम का कोई भी समय, अटल जी अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद हर मौके पर इनके साथ आकर खड़े हुए
थे।
आपको बता दें
कि तीन बार कैबिनेट मंत्री रही डॉक्टर कमला वर्मा का निधन हो गया है। डॉक्टर कमला वर्मा पिछले काफी दिनों से ब्लैक फंगस की चपेट में थी और अपना इलाज जिले के ही एक प्राइवेट अस्पताल में करवा रही थी। शुरुआती दौर में इंजेक्शन ना मिलने पर इलाज शुरू ना हो सका लेकिन सरकार ओर जिला प्रशासन के सहयोग से इंजेक्शन मुहैया करवाए गए जिसके बाद ही इलाज शुरू हो पाया। डॉक्टर कमला वर्मा भाजपा की बड़ी नेता रही हैं लेकिन पिछले काफी लंबे समय से राजनीति से दूर हैं ,लेकिन समय-समय पर भाजपा के बड़े नेता डॉक्टर कमला वर्मा से मार्गदर्शन लेते रहे हैं ऐसे में पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डॉक्टर कमला वर्मा को फोन कर उनका हालचाल जाना था
पूर्व
स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमला वर्मा का हुआ निधन ब्लैक फंगस से
ग्रस्त थी डॉ कमला वर्मा पिछले कुछ
दिनों से यमुनानगर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज पिछले साल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फ़ोन पर जाना था हाल डॉ कमला वर्मा
के निधन के बाद भाजपा में शोक की लेहर