Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

PANCHKULA- बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या

BIG BREAKING-     
BADE BHAI NE APNE CHHOTE BHAI KI GOLI MAARKAR KI HATYA


City Life Haryanaपंचकूला / बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या।

चंडीमंदिर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में तफ्तीश की शुरू।

पंचकूला पुलिस ACP राजकुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाई बेरोजगार थे व उनकी शादी भी नहीं हुई थी।


जिसके चलते उनके घर- परिवार में आपसी कलह और तनाव के हालात थे।

वहीं चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज ने बताया कि जल्द ही आरोपी सतनाम सिंह को किया जाएगा गिरफ्तार।

क़ाबिलेज़िक्र है कि शनिवार देर रात पंचकूला के चंडीमंदिर स्थित चूनाभट्टी गावँ में आपसी कहासुनी के बाद बड़े भाई सतनाम सिंह ने छोटे भाई अजित सिंह के सिर में गोली मारकर की हत्या।


वारदात के तुरंत बाद मृतक के पिता ने पुलिस को दी सूचना।

सूचना मिलने पर पंचकूला पुलिस ACP राजकुमार, चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज व उनकी टीम सहित फॉरेंसिक टीम भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची और जांच में जुट गई।

 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads