BIG BREAKING-
BADE BHAI NE APNE CHHOTE BHAI
KI GOLI MAARKAR KI HATYA
चंडीमंदिर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में तफ्तीश की शुरू।
पंचकूला पुलिस ACP राजकुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाई बेरोजगार थे व उनकी शादी भी नहीं हुई थी।
वहीं चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज ने बताया कि जल्द ही आरोपी सतनाम सिंह को किया जाएगा गिरफ्तार।
क़ाबिलेज़िक्र है कि शनिवार देर रात पंचकूला के चंडीमंदिर स्थित चूनाभट्टी गावँ में आपसी कहासुनी के बाद बड़े भाई सतनाम सिंह ने छोटे भाई अजित सिंह के सिर में गोली मारकर की हत्या।
सूचना मिलने पर पंचकूला पुलिस ACP राजकुमार, चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज व उनकी टीम सहित फॉरेंसिक टीम भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची और जांच में जुट गई।