GUN POINT PAR APHARAN V FIRAUTI MANGNE KE AROP MEIN EK AROPI KABOO, 3 FRAR, Rs.31 LAKH KI MANGI THI FIRAUTI
पुलिस ने एक आरोपी को किया काबू, 3 आरोपी फरार।
आरोपियों द्वारा पीड़ित से गनपॉइंट पर रूपये 31 लाख की मांग की गई थी फिरौती।
सूत्रों के अनुसार काबू किए गए आरोपी की पहचान महाराष्ट्र पुलिस के सस्पेंडेड पुलिस अधिकारी अनिल के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक पंचकूला की एक प्राइवेट फॉर्म में काम करने वाले अमित मिरचंदानी का आज 4 लोगों ने अपहरण कर लिया।
जहां पर उसके साथ करीब 3 घंटे तक मारपीट की गई व टॉर्चर किया गया।
इसके बाद आरोपियों ने अमित मिरचंदानी को अपने पिता से फोन कर 31 रूपये लाख मंगवाने की डिमांड रखी।
आरोपियों ने स्टॉक मार्केट में पैसा लगाया था जिसका नुकसान होने पर वह रिकवरी करने की बात कह रहे थे।
वहीं पुलिस ने मामले में पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए इस मामले में अमित मिरचंदानी की फोन लोकेशन ट्रेस कर मौके पर रेड की।
जहां से अमित मिरचंदानी को सकुशल बरामद किया गया।
और एक आरोपी अनिल को मौके से काबू किया गया।
जबकि 3 आरोपी भागने में कामयाब हुए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से गन, चाकू व अन्य हथियार भी बरामद केर लिए हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।