police has filed a
case under IPC section 376 (3) and various provisions of Protection of Children from Sexual Offences
(POCSO) Act, 2012 against the uncle.
City
Life Haryana।रादौर / क्षेत्र के एक गांव
में 12 वर्षीय किशोरी के गर्भवती मिलने के मामलें में पुलिस ने आरोपित
नाथीराम को शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज
दिया गया। इससे पूर्व आरोपी का मेडिकल भी करवाया गया। मामले में आरोपी पर एस.सी, एस.टी एक्ट की धारा
भी लगाई गई है।
डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को
न्यायालय में पेश कर दिया है। पहले आरोपी पर मामला दर्ज कर पोक्सो एक्ट व धारा 376 (3)
के तहत मामला
दर्ज किया गया था। लेकिन जांच के दौरान उस पर एससी/एसटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई
है। प्रयास किया जा रहा है कि किशोरी व उसके परिजनों को हर प्रकार से न्याय मिले।
बता दे कि क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली करीब 12 वर्षीय किशोरी अपनी
मां के साथ पेट दर्द की शिकायत लेकर गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रादौर
में पहुंची थी। लेकिन चैकअप करने वाली महिला डॉक्टर को जब उसकी स्थिति पर शक हुआ
तो उसने उसकी जांच करवाई। जांच में किशोरी गर्भवती मिली। जिसके बाद मामले की सूचना
चाइल्ड लाईन व पुलिस को दी गई थी।
गौरतलब है कि चाइल्ड
हेल्पलाइन की निदेशिका डॉ. अंजू बाजपेयी ने शुक्रवार को टीम सहित अस्पताल पहुंचकर
बच्ची का हाल जाना। वहीं एसएमओ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम चौधरी से
बातचीत की। अंजू के मुताबिक अगले एक-दो दिन में बच्ची का गर्भपात कर दिया जाएगा
ताकि वह सामान्य जीवन जी सके। गौर
हो कि ने जांच के दौरान नाबालिग गर्भवती मिली थी।