वन मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने बालकुंज के बच्चों के साथ मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल गुज्जर बच्चों के पास बालकुंज छछरौली पहुंचे । बालकुंज पहुंचकर वन मंत्री कंवरपाल गुज्जर द्वारा बालकुंज में पौधारोपण किया और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया । बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ों के महत्व के बारे में जानकारी दी और बच्चों को बताया कि हरियाणा में पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार द्वारा क्या उपाय किए जा रहे हैं । साथ ही बच्चों को बताया कि पर्यावरण संरक्षण के साथ हमें वन्य जीव जंतुओं की भी रक्षा का प्रण करना है । बच्चों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए भी तो प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर वन मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने बच्चों के साथ भी बातचीत की । इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की चेयर पर्सन प्रीति जोहर और बाल कल्याण समिति के सदस्य पवन बटार, बालकुंज प्रभारी मोना चौहान भी उपस्थित रहे ।