शहिद रोकी पार्क में किया गया पौधारोपण
निर्मल चौहान द्वारा हर्बल पार्क में जगह उपलब्ध करवायी गयी तथा उनकी पूरी टीम ने उनके निर्देशानुसार पूर्ण सहयोग किया. सभी समाजिक कार्यों में निर्मल चौहान जी केे सहयोग से बड़े से बड़ा कार्य भी छोटा लगता है. उन्होंने क़हा की आज़ नीम, बेलपत्र व पीपल के पौधे लगाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा व उन्होने सबसे अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आग्रह भी किया ताकि प्रदूषण की समस्या से छुटकारा भी मिल सके
हरियाणा मेँ पेड़ों की कटाई पर रोक लगानी चाहिए जो की विकास के नाम पर एन जी टी के नियमों का उल्लंघन करके किया जा रहा हैं. सड़क चौड़ी करने के नाम पर हजारों पेड़ काट दिए गए लेकिन अगर पेड़ों को एक जगह से दूसरी जगह रोपने वाली मशीन आ जाएं तो पेड़ कटने से बच जाएंगे। इस अवसर पर कोरोना काल में स्वर्गवासी हुए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर प्रमिला बक्शी,सुरभि गर्ग, शिवानी सिंघल, करीती, करीतीका, ईशान, हरशुल, नीतू बंसल, अंजली सिंघल, विजय बंसल, शिवकान्त मंगला आदि मौजूद रहे।