Chandigarh- मासूस बच्चों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लें : मनोहर लाल
city life haryanaJune 01, 2021
0
कोविड-19 महामारी के कारण कुछ बच्चों ने अपने माता-पितादोनों को खो दिया
है, ऐसे अनाथ बच्चों का पालन पोषण करना भी हम सब की जिम्मेदारी
बन गई है.
City
Life Haryana।चंडीगढ / हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने
अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस के अवसर पर लोगों को आह्वान किया है कि वे मासूस
बच्चों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लें क्योंकि बच्चे देश का उज्जवल भविष्य
हैं। लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद बच्चों के प्रति संवेदना दिखाकर
प्रोत्साहित करना चाहिए।
He said that some children have lost both their parents
due to the Covid-19 pandemic, due to which it has become the responsibility of
all of us to take care of such orphaned children.
अंतरराष्ट्रीय बाल
रक्षा दिवस के अवसर परआज यहां जारी एक
संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा किकोविड-19 महामारी के कारण कुछ बच्चों ने अपने
माता-पितादोनों को खो दिया है। ऐसे अनाथ बच्चों का
पालन पोषण करना भी हम सब की जिम्मेदारी बन गई है। इसके चलते हरियाणा सरकार ने नई
पहल करते हुए ऐसे बच्चों को मासिक आर्थिक सहायता व नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करवाने
की योजनाएं क्रियान्वित की हैं।
Considering this situation, Haryana government has taken
a new initiative and implemented schemes to provide monthly financial
assistance and free education to such children, the Chief Minister said.