हरियाणा गौ सेवा आयोग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में सड़कों पर हादसों में घायल होने वाले बेसहारा गौवंश की उचित देखभाल व उपचार किया जाए, इसके लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सभी जिलों में एक-एक अस्पताल की व्यवस्था करने के आदेश दिए, गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए कि इस दिशा में कार्य योजना तैयार की जाए, जिससे गौशालाओं की आमदनी भी बढ़ सके.
![]() |
While directing the officers concerned, Sh. Manohar Lal said that dedicated medical arrangements should be made for the treatment of the cows in at least one veterinary hospital at the district level as well. There should be a system to keep at least 50 cows in these hospitals and if any hospital is not able to make such an arrangement then an arrangement of a temporary hospital should also be established in a nearby cowshed and the arrangement for giving medical treatment should make under the supervision of a government veterinarian directed.
मनोहर लाल ने अधिकारियों को
निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर किसी एक अस्पताल में गोवंश के उपचार व
देखभाल की समर्पित व्यवस्था होनी चाहिए। यहां पर कम से कम 50 गोवंश को रखने की व्यवस्था होनी
चाहिए। अगर यह व्यवस्था किसी अस्पताल में संभव न हो तो आस-पास एक गोशाला में भी यह
अस्पताल स्थापित किया जाए। जहां उपचार की व्यवस्था सरकारी पशु चिकित्सक की देखरेख
में होगी।
हरियाणा
गोसेवा आयोग के विभिन्न कार्यों एवं नए प्रकल्पों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री
ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोशालाओं को जारी
होने वाला अनुदान गोसेवा आयोग की अनुशंसा पर दिया जाना चाहिए। गोवंश के कल्याण के
लिए हरियाणा गोसेवा आयोग समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। उन्होंने गोशालाओं को
आत्मनिर्भर बनाने की बात कहते हुए अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि इस दिशा में
कार्ययोजना तैयार की जाए जिससे गोशालाओं की आमदनी भी बढ़ सके।
Haryana Gau Sewa Aayog, Chairman, Sh. Sarvan Kumar Garg apprised the Chief Minister about the various works of the Commission. He informed that solar plants have been installed in 331 gaushalas of the state and the process of setting up solar plants in 229 gaushalas is in progress.
उन्होंने
गोशालाओं को प्राकृतिक खेती के साथ जोडऩे के लिए भी योजना तैयार करने के निर्देश
दिए। हरियाणा गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने आयोग के विभिन्न कार्यों
की मुख्यमंत्री को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 331 गोशालाओं में सोलर प्लांट लगाए
जा चुके हैं तथा 229 गोशालाओं में सोलर प्लांट लगाने की प्रक्रिया जारी है।
हरियाणा
गोसेवा आयोग की समीक्षा बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव
अंकुर गुप्ता, मुख्यमंत्री
के रिसोर्सेज मोबीलाइजेशन सेल के एडवाइजर योगेंद्र चौधरी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के
सचिव विकास यादव, महानिदेशक
डा. बी.एस. लौरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।