On the occasion of Environment Day, Haryana Chief Minister, Sh. Manohar Lal said on that as many as 3 crore trees will be planted in a year in Haryana in a bid to get natural oxygen.
Not only this, all the trees planted in a year will also be named Oxy Forests. Sh. Manohar Lal said that for maintenance of tree above 75 years a pension amount of Rs 2500 would be given per year in the name of Pran Vayu Devta and this pension would also increase every year similar to the old age samman pension.
मनोहर
लाल ने कहा कि प्राण वायु देवता के नाम से 75 साल से ऊपर के वृक्ष के रखरखाव
के लिए 2500 रुपये प्रतिवर्ष पेंशन दी जाएगी और इस पेंशन में भी बुढ़ापा सम्मान
पेंशन के अनुसार हर वर्ष बढ़ोतरी होगी। प्राकृतिक ऑक्सीजन को बढ़ावा देने के लिए
प्रदेश के हर गांव में पंचवटी के नाम से पौधारोपण किया जाएगा। इसके अलावा खाली
जमीन पर एग्रो फोरेस्टी को भी बढ़ावा दिया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत
की आय बढ़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन की हुई जोकि हमें पेड़-पौधों से मिलती है। प्राण वायु का कोई विकल्प नहीं, इसी कारण से इसका नाम ऑक्सी वन रखा गया है। कोरोना काल में जो भी ऑक्सीजन प्रयोग की गई वह कृत्रिम थी और प्रदेश में 300 एमटी की सप्लाई का प्रबंध किया गया।
He said that Oxy Forest is being built on an area of about 2.4 kms on 80 acres of land situated on the Mughal Canal. The park will have components namely, Chit Van (Forest of beauty), Paakhi Van (Forest of birds), Antriksh Van (Forest of zodiac plants), Tapo Van (Forest of meditation), Arogya Van (Healing/herbal forest), Neer Van (Forest of waterfalls), Rishi Van (Sapt Rishi) Panchvat
उन्होंने कहा
कि मुगल कैनाल पर स्थित 80 एकड़ भूमि पर करीब 2.4 किलोमीटर लम्बे क्षेत्रफल पर ऑक्सी वन बनाया जा
रहा है। इस वन क्षेत्र में 10 घटक होंगे
जिनमें चितवन, पाखीवन, अंतरिक्ष वन, तपोवन, आरोग्य वन, नीर वन, ऋषि वन, पंचवटी वन, स्मरण वन, सुगंध वन शामिल हैं। इसके अलावा इस पार्क में एक
सूचना केन्द्र और एक स्मारिका दुकान भी होगी जोकि इस पार्क से संबंधित जानकारी व
इसके घटकों से संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।