MP Nayab Saini-
स्मृति दिवस अभियान पर कुरुक्षेत्र
के सांसद नायब सैनी
ने पौधरोपण किया, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा
बनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि उनके इस अभियान से कोरोना से मृत लोगों के परिवारों को भी सांत्वना दी जा सके और पर्यावरण को बचाने का भी प्रयास किया जा सके। इसके लिए पूरे प्रदेश में हजारों पेड़ लगाएं जा रहे है। जिसके माध्यम से कार्यकर्ताओं को भी पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम में साथ जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए भाजपा सरकार
पूरी मजबूती से कार्य कर रही है। लॉकडाऊन का फैसला भी जनहित में लिया गया है और अब
सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द देश के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।
इसलिएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार नीति बनाकर कार्य कर रहे है।