Randeep Singh Surjewala-
ब्लैक फंगस की
महामारी चौतरफा फैली-भाजपा-जजपा सरकार है गुमशुदा, ‘वैक्सीन’ को जबरन राशन की लाईन में लगा जनता की
जान को खतरे में डाल रही खट्टर सरकार.
रविवार को नरवाना में अपने निवास पर
पत्रकारों से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा कि वैक्सीन लगाने के नाम पर तो हरियाणा
सरकार लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ही कर रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने
स्वयं माना है कि सरकार वैक्सीन धीरे-धीरे लगा रही है, ताकि खत्म ना हो।
प्रदेश भर में जीवन रक्षक दवाएं तो नहीं हैं, पर शराब माफिया खुला खेल खेलकर फुल कमाई कर रहा है। उन्होंने
कहा कि क्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इन सारे सवालों
का जवाब देंगे।