Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- मेट्रो पोलिटन ऑथोरिटी की घोषणा, पीएमडीए के तहत विकास किया जाएगा

Ensuring holistic Development of Panchkula, Haryana Chief Minister, Sh. Manohar Lal today announced setting up of Panchkula Metropolitan Development Authority (PMDA) for ensuring timely.

Sh. Manohar Lal

City Life Haryanaपंचकूला / हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला के विकास के लिए जो नई योजनाओं का पिटारा खोला।

माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा की घोषणाएं।

1. पंचकूला मेट्रो पोलिटन ऑथोरिटी की घोषणा।

पीएमडीए के तहत विकास किया जाएगा।

2. पंचकूला को मेडिकल हब बनाने की ओर हम आगे बढ़ेंगे।

3.शिक्षा हब के तौर पर भी विकसित किया जाएगा।

4.फ़ूड ऐंड ड्रग टेस्टिंग लैब पंचकूला में बनाई जा रही है।

5.थापली में पंचकर्मा केंद्र बनाया जा रहा है ।

6.पंचकूला में फार्मा उधोग को बढ़ावा देने के लिए बरवाला में फार्मा क्लस्टर के तौर पर आगे बढ़ा जा रहा है ।

7. पर्यटन के लिहाज से पंचकूला को और विकसित किया जाएगा ।

8. सड़कों का जाल बनाया जाएगा। एयरपोर्ट को पंचकूला से सीधा जोड़ा जाएगा, इसको लेकर काम किया जा रहा है।

9. मोरनी को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा , मोरनी के लिए सड़कों को चौड़ा करके कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी।

10. टिक्करताल से अब 2 सड़कें रायपुररानी जाकर मिलेंगी।

11. चंडीगड़ के इर्द गिर्द एक रिंग रोड़ बनाने की परियोजना आगे बढ़ रही है, जिसे पीडब्ल्यूडी बनाएगी।

12. रेल और हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से पिंजौर के एयरपोर्ट को विकसित किया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads