Manager Rajat Kumar-
पुलिस ने आरोपी विशाल कुमार निवासी भमभोली के खिलाफ धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
City
Life Haryana।रादौर / पंजाब नेशनल
बैंक शाखा गुंधियांना से एक व्यक्ति ने लोन लेकर बैंक की किस्तें जमा नहीं करवाई
और ना ही बैंक की अन्य शर्तों को पूरा किया। जिस पर बैंक मैनेजर रजत कुमार की
शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ
बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज
किया है।
पुलिस ने आरोपी
विशाल कुमार निवासी भमभोली के खिलाफ धारा 420
व 406
के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर
दी है।
पुलिस को दी
शिकायत में मैनेजर रजत कुमार ने बताया कि आरोपी ने विशाल पेपर कप के नाम से कार्य
शुरू किया था। जिसके लिए उसने बैंक से करीब 9
लाख की सीसी लिमिट बनवाई थी। लेकिन विशाल ने बैंक की शर्तों व नियमों का
पालन नहीं किया और अपने खाते को सुचारू रूप से नहीं चलाया।