BIG BREAKING Randeep Singh Surjewala-
गांव
बीबीपुर(जींद) के किसान दलबीर की तरफ से वकील के तौर पर न्याय दिलाने के लिए आज
जींद के सेशन कोर्ट में, खट्टर-दुष्यंत सरकार के हर जुल्म के खिलाफ हम हैं तैयार.
City Life Haryana।जींद / मुख्यमंत्री को सरेआम सोशल मीडिया में हत्या की धमकी देने वाले सिरफिरे का अब केस लड़ेंगे 'वकील' रणदीप सुरजेवाला।
- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मीडिया प्रभारी अब वकील की भूमिका में।
- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप
सुरजेवाला थोड़ी देर में पहुंचेंगे जींद कोर्ट परिसर।
- कोर्ट में दलबीर की पैरवी के लिये पहुंच
रहे है सुरजेवाला।
- अभी कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर
भद्दी टिप्पणी करने के आरोप में बीबीपुर के दलबीर सिंह को किया गया था गिरफ्तार।
- खट्टर-दुष्यंत सरकार के हर जुल्म के
खिलाफ हम हैं तैयार।