Gian Chand Gupta-
Haryana Vidhan Sabha Speaker thanked the Chief Minister
for announcing Panchkula Metropolitan Development Authority (PMDA). The
Authority will ensure speedy implementation of the Integrated Development Plan
made for Panchkula .
While describing today as a historical day for the development of district Panchkula, Sh Gupta said that after Gurugram and Faridabad, now a Metropolitan Development Authority would be set up for the all-round development of Panchkula. The setting of this Authority would not only ensure timely and speedy implementation of the Integrated Development Plan made for Panchkula but also ensure continuous and uniform development of Panchkula, he added.
गुप्ता ने कहा कि आज जिला पंचकूला के विकास के लिये एक ऐतिहासिक दिन है। गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद अब पंचकूला के लिये महानगरीय विकास प्राधिकरण का गठन किया जायेगा। इस प्राधिकरण के गठन करने से पंचकूला के लिए बनाई गई एकीकृत विकास योजना का समय पर और तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा और पंचकूला का निरंतर और सामान विकास सुनिश्चित हो सकेगा।
Sh Gupta said that Sh. Manohar Lal has ensured uniform development of the state and in the same series, he has announced several development projects for district Panchkula . Today also, the Chief Minister has made several significant announcements which would prove to be a milestone in the development of the district, he asserted.
उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने प्रदेश का समान रूप से विकास सुनिश्चित किया है और इसी कड़ी में जिला पंचकूला को समय समय पर अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि आज भी मुख्यमंत्री ने पंचकूला के सर्वांगीण विकास के लिये अनेक बड़ी घोषणायें की है जो जिला के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हमेशा से प्रयास रहा है कि पंचकूला हरियाणा राज्य के साथ साथ ट्राई सिटी में भी विकास की दृष्टि से अग्रणी रहे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज मुख्यमंत्री द्वारा पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) का गठन करने की घोषणा से उनका यह सपना शीघ्र ही पूरा होगा।