Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- विस परिसर में सीएम के घेराव का मामला…आईपीएस पंकज नैन सहित नौ पुलिस अफसरों-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

The DGP handed over the committee's report to assembly speaker Gian Chand Gupta on Tuesday.According to report the departmental action has been recommended against all those indicted.



 
चंडीगढ / हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सीएम की सुरक्षा में चूक के मामले में पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में आईपीएस अधिकारी पंकज नैन सहित घटना के लिए जिम्मेदार नौ अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ शीघ्र अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है।

A high-level committee headed by Haryana director general of police (DGP) Manoj Yadava has indicted nine police officer, including IPS officer Pankaj Nain in connection with the breach in security of chief minister Manohar Lal Khattar during the concluding sitting of the budget session in the assembly.

इनमें से आठ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष इस कार्रवाई और रिपोर्ट से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने डीजीपी से विस्तृत एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। डीजीपी ने 18 जून को रिपोर्ट पेश करने का आश्वासन दिया है।

मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बजट सत्र के दौरान सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब के विधायकों द्वारा हमला करने का मामला काफी संगीन है। इस संबंध में चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। विधानसभा सचिवालय ने चंडीगढ़ पुलिस को घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए हैं।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी कार्रवाई कर सकती है। पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के अनुसार इस मामले में चूक के लिए विभाग ने 9 कर्मचारियों और अधिकारियों को जिम्मेदार माना है।


Barring Pankaj Nain, who is currently heading the department of sports and youth welfare, eight officers have been served the show cause notice, the probe report stated.


आपको बता दें कि 10 मार्च को पंजाब विधानसभा का बजट सत्र खत्म के बाद केंद्रीय कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का घेराव किया गया. ये घेराव हरियाणा-पंजाब विधानसभा परिसर में हुआ. यहां मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने वाले पंजाब के अकाली दल विधायकों के खिलाफ हरियाणा सरकार एफआईआर दर्ज कराएगी.  



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads