21 जून को जिला के 50 स्थानों पर होंगे योगा कार्यक्रम - उपायुक्त
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला के 50 स्थानों पर योगा समारोह आयोजित किए जाएंगे और एक योगा दिवस समारोह में केवल 50 व्यक्ति ही शामिल होंगे। यह जानकारी उपायुक्त गिरीश अरोरा ने जिला सचिवालय के सभा कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक में दी। इस समारोह को आयोजित करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए 18, 19 व 20 जून 2021 को सभी 50 स्थानों पर प्रात: 7 बजे से 7.45 बजे तक रिहर्सल की जाएगी और 21 जून को भी प्रात: 7 बजे से 7.45 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस रिहर्सल व मुख्य समारोह जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के खेल स्टेडियमो, पार्कों, स्कूलो व व्यायाम शालाओं में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को 50 उपयुक्त स्थानों का चयन करने, पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन करने, सिविल सर्जन को सभी स्थानों पर एंबुलैंस सुविधा व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने, नगर निगम के अधिकारियों, खण्ड विकास एवं पचायत अधिकारियों व जिला शिक्षा अधिकारी को सम्बन्धित स्कूलो में सफाई व्यवस्था करवाने, जनस्वास्थ्य एवं जलापूॢत अभियत्रिकी विभाग को पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने, बिजली निगम को बिजली की निर्बाद आपूॢत बारे, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय को प्रचार-प्रसार, एल.ई.डी. स्क्रीन, बैकड्राप्स व फ्लैक्स लगाने तथा अन्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कोरोना प्रोटोकोल के नियमों की पालना करते हुए भव्य ढंग से मनाया जा सके।