A group of farmers, including women, removed the foundation stone of the BJP district office laid by party’s state president Om Prakash Dhankar on the Rewari road here on.
![]() |
The protesters, carrying black flags, reached the site two hours after the foundation-laying ceremony and uprooted the bricks laid for the foundation. They also raised slogans against Dhankar and the BJP-JJP government. The group came here from the Dhansa border (Delhi), where farmers of nearby villages have been staging a dharna for the past several months against the three farm laws.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने झज्जर में हुई घटना को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है। विज ने कहा कि इस मामले में कानून के मुताबिक सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाजपा कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में तोड़फोड़ के घटनाक्रमम के मद्देनजर एफआइआर दर्ज कर दी गई है।
विज ने बताया कि ऐसे मामलों में कानून
अपना काम करेगा। उन्होंने किसान जत्थेबंदियों को चेतावनी दी कि वह सरकार की नरमी
को कमजोरी समझने की गलती न करें। इस तरह की समाज विरोधी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त
नहीं किया जाएगा।
The programme was scheduled for 10 am, but the BJP leaders came much earlier fearing resistance from farmers, who are opposing functions of the BJP-JJP leaders as per the instructions of the Samyukt Kisan Morcha. We removed the foundation stone to register our protest.
जजपा के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली
का विरोध करने के बाद इस बार किसानों ने झज्जर में भाजपा कार्यालय की नींव उखाड़
डाली। झज्जर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ पार्टी कार्यालय का शिलान्यास
कर निकले ही थे कि कुछ देर बाद किसान जत्थेबंदियों से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए
और पार्टी दफ्तर की नींव उखाड़ दी। किसान जत्थेबंदियों को बार-बार सरकार की ओर से
चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन न सरकार कठोर कार्रवाई कर रही और न ही किसान
जत्थेबंदियां अपने विरोध का तरीका बदल रही हैं।